+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
News

बिग ब्रेकिंग: शराब घोटाला मामले को लेकर झारखंड सरकार के मंत्री रामेश्वर उरांव के घर में रेड

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

छत्तीसगढ़ के बाद झारखंड में भी शराब घोटाले पर छापेमारी चल रही

शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के रांची स्थित आवास पर छापेमारी

सुजाता सिनेमा हॉल के करीब तनिष्क ज्वेलरी शॉप पर भी ईडी की टीम पहुंचकर छापेमारी की

रांची। झारखंड सरकार के वित्त मंत्री व कांग्रेस नेता रामेश्वर उरांव के घर पर ईडी की टीम पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह 7 बजे ईडी की टीम मंत्री के आवास पहुंची। शराब घोटाले कांड को लेकर यह छापेमारी की जा रही है। रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव व बड़े शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के बीच अच्छे संबंध है। ईडी इसको लेकर कई अहम जानकारी जुटा रही है। 2 गाड़ी पर ईडी की टीम यहां पहुंची थी। सुरक्षा के भी चाक-चौबंद है। योगेंद्र तिवारी से रोहित उरांव का क्या कनेक्शन है, इसको खंगाला जा रहा है। रामेश्वर उरांव के आवास पर किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार 32 ठिकानों पर झारखंड में छापेमारी हुई है। सुबह से ही झारखंड में एक साथ कई जिलों में ईडी की छापेमारी चल रही है। शराब कांड के अलावा जमीन घोटाले को लेकर भी छापेमारी की जा रही है। देवघर जमीन व शराब घोटाले को लेकर ईडी की टीम झारखंड के कई जिलों में एक साथ छापेमारी कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देवघर जमीन घोटाले व शराब कांड को लेकर ईडी ने झारखंड के बड़े शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के रांची स्थित आवास पर छापेमारी कर रही है। ईडी के कई अधिकारी हरमू स्थित उनके घर पर पहुंची है। कई दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। सुजाता सिनेमा हॉल के करीब तनिष्क ज्वेलरी शॉप पर भी ईडी की टीम पहुंचकर छापेमारी की जानकारी के अनुसार झारखंड के कुछ वीवीआईपी के घर में भी ईडी की टीम पहुंची है। दुमका, मिहिजाम, जामताड़ा, में भी ईडी की छापेमारी हुई है। देवघर के जमीन कारोबारी अभिषेक झा के घर में भी छापेमारी की जा रही है। योगेंद्र व अभिषेक झा के घर में जो छापेमारी चल रही है, वहां सीआरपीएफ की टीम मौजूद है। जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस नेता मुन्नम संजय के घर पर भी ईडी की रेड पड़ी है। 32 जगह पर रेड की जा रही है। 100 से ज्यादा अधिकारी छापेमारी में लगे हैं।

21 मार्च को आयकर की टीम ने छापेमारी की थी

शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी ने 15 करोड़ से अधिक की अघोषित संपत्ति अर्जित की है । इसका खुलासा दो दिनों तक चले आयकर छापेमारी के बाद हुआ था। 21 मार्च को आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। जामताड़ा के शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी की कंपनी पर अघोषित आमदनी का आरोप प्रमाणित हुआ है। आयकर विभाग ने समन जारी कर योगेंद्र तिवारी को 27 मार्च को पूछताछ के लिए हाजिर होने का आदेश दिया था। आयकर विभाग ने 21 मार्च की दोपहर में शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के ठिकानों पर सर्वे शुरू किया था। आयकर विभाग की टीम ने कारोबारी भवानी फेरस प्राइवेट लिमिटेड को भी जांच के दायरे में लिया था । सर्वे के दौरान मिले दस्तावेज के आधार पर शराब कारोबारी की कंपनी के निदेशक संतोष मंडल ने 15 करोड़ रुपे से अधिक की संपत्ति अर्जित करने की बात स्वीकार की  थी।

Leave a Response