+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, November 29, 2023
Share the story

28.9.23 – रांची। कर्फ्यू तोड़कर भीड़ ने मणिपुर के सीएम के पैतृक घर पर हमले की कोशिश की लेकिन सुरक्षा बलों ने इन प्रयास को विफल कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने इंफाल घाटी में सुरक्षा प्रतिबंधों और कर्फ्यू के बावजूद भीड़ ने गुरुवार रात मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के खाली पैतृक घर पर हमला करने की कोशिश की थी। सीएम आवास से महज 500 मीटर दूर सुरक्षा बलों ने सभी को रोक दिया।