धौनी ने दिखाया पशु प्रेम | अपना बर्थडे मनाया अपने पालतू कुत्तों के साथ | देखें प्यारा वीडियो



रांची। कैप्टन कूल का पुश प्रेम जगजाहिर है। इनके सिमलिया स्थित फॉर्म हाउस में घोडे, कुत्ते व कई पक्षी फॉर्म हाउस की शोभा बढ़ा रहे हैं। धौनी को कुत्तों से लगाव बहुत पुराना है। उनके घर में कई नस्ल के कुत्ते मौजूद हैं। एक दिन पहले यानि 7 जुलाई को धौनी ने अपना बर्थडे बड़े ही निराले अंदाज में मनाया। अपने जन्म दिन की खुशियां आपने पालतू कुत्तों के साथ साझा की। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकांट में धौनी के बर्थडे की वीडियो साझा किया। इसमें धौनी बर्थडे केक काट रहे हैं, साथ ही उनके पालतू कुत्ते वहां मौजूद हैं। केक काटने के बाद धौनी ने सभी पालतू कुत्तों को केक खिलाकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। केक काटने के समय 4 पालतू कुत्ते वहां मौजूद थे। धौनी सभी कुत्तों को बारी-बारी से केक खिलाया। कुत्ते भी बड़े ही शौक के साथ केक खाया। साथ ही धौनी भी केक खाते दिखे। बर्थडे के दिन देश व दुनिया में माही के फैंस ने उनका बर्थडे अलग-अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया। बता दें कि धाैनी के फॉर्म हाउस में भी शुक्रवार के दिन फैंस का जमावड़ा लगा था। घर के बाहर से ही लोगों ने धौनी का बर्थडे मनाया।
42 साल के हो गए धौनी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी 7 जुलाई को 42 साल के हो गए। इस मौके पर दुनिया भर से के फैंस और कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने उनको जन्मदिन की बधाईयां दिए। इस खास मौके पर स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा और तिलक वर्मा ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने धोनी को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक खास पोस्ट लिखा। सुरेश रैना ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, मेरे बड़े भाई एमएस धोनी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.. पिच पर एक साथ समय बिताने से लेकर हमारे सपनों को पूरा करने तक। हमने जो बॉन्ड बनाई है वह कभी नहीं टूट सकती है। एक दोस्त और लीडर होने के नाते आपकी जो ताकत है, उसने मुझे लाइफ में बहुत गाइड किया है। आने वाले कल में आप खूब एन्जॉय करे। खूब सफल हुए और आपकी अच्छी सेहत बनी रहे। इसी तरह लीड करते रहे, चमकते रहे और अपने जादू को हर तरफ फैलाते रहे।
