वेल में पहुंचकर भाजपा विधायक हो हल्ला हंगामा करने लगे
रांची। झारखंड विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही दिन के 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। विधायकों के हो हंगामे के बीच स्पीकर ने सदन की कर्यवाही स्थगित कर दी। सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी विधायकों ने वेल में आकर हंगामा करना शुरू किया। इसके बाद 12.30 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। 12.30 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्ष हंगामा करने लगा। शून्यकाल की सूचनाएं ली जा रही थी, वहीं, भाजपा के विधायक वेल में पहुंचकर जमकर हंगामा शुरू करने लगे। वेल में पहुंचकर भाजपा विधायक हेमंत सरकार हाय-हाय के नारे लगाने लरे। हंगामें के बीच ही स्पीकर ध्यानाकर्षण की सूचनाएं लेने लगें। लेकिन 1 बजे स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लसिए स्थगित कर दी। इससे पहले 11 बजे शुरू होते ही विपक्षा के लोग हंगामा शुरू कर दिए। हंगामा के बीच स्पीकर ने सभा की कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। इससे पहले वेल में पहुंचकर भाजपा विधायक हंंगामा करने लगे। नियोजन नीति लागू करने की मांग किए। राज्य की लचर विधि व्यवस्था और बिना नियोजन नीति के हो रही बहाली पर भी सवाल उठाए। राज्य को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग करने लगे। मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भारतीय जनता पार्टी ने सरकार पर हमला बोलते हुए सदन के बाहर झारखंड को सुखाड़, अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
अपने ही सरकार को घेरा लोबिन हेंब्रम
प्रश्नकाल के दौरान झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने अपनी ही सरकार को घेरा। लोबिन ने कहा कि जब पेसा नियमावली बनाई नहीं गई है तो किस आधार पर ग्रामसभा हो रही है। साथ ही लघु खनिज के पट्टे दिए जा रहे हैं। प्रभारी मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि माननीय को बताना चाहिए कि किस जगह पर ग्रामसभा की अनुमति के बिना पट्टा दिया गया है। इसकी जानकारी सदन में दे। इस जवाब पर झामुमो विधायक दीपक बिरुआ ने भी सवाल खड़े किए। बादल पत्रलेख ने कहा कि नियमावली 2004 के संशोधित नियम के तहत ग्राम सभा की स्वीकृति ली जाती है।
आज होना है सवाल-जवाब
आज प्रश्नकाल के दौरान खान एवं भूतत्व विभाग, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग और वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सवाल व जवाब दिए जाएंगे। मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। आज सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा होनी है। सरकार के द्वारा विनियोग विधेयक भी लाने की पूरी तैयारी है। इसके अलावा विपक्ष के द्वारा एक बार फिर 26000 शिक्षक नियुक्ति मामले पर सरकार को घेरने की कोशिश होगी।