आजसू के वक्फ बिल पर समर्थन देने से नाराज नगर उपाध्यक्ष जुबैर आलम ने इस्तिफा दिया


रांची। वक्फ बिल पर समर्थन देने से नाराज होकर आजसू रांची महानगर उपाध्यक्ष मो जुबैर आलम ने अपने पद से इस्तिफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तिफा आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो को भेज दिया है। जुबैर आलम ने इस संबंध में कहा कि यह बिल पूरी तरह से मुललमानों के खिलाफ है। ऐसे में आजसू पार्टी ने इस बिल का समर्थन किया। इसलिए मैं अपने पद से इस्तिफा दे दिया। जुबैर ने कहा कि आजसू ने मुस्लिम समुदाय का भरोसा तोड़ा है और यह कदम सेक्युलर छवि के खिलाफ है। उधर बिहार की भी राजनीति पूरी तरह से वक्फ बिल को लेकर गर्म है। वक्फ बिल का समर्थन करने वाली जदयू पार्टी के मुस्लिम नेता भी नाराज हैं। नाराजगी इस कदर बढ़ गई कि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चार नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जेडीयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मोहम्मद शाहनवाज मलिक, प्रदेश महासचिव मो. तबरेज सिद्दीकी, भोजपुर के पार्टी सदस्य मो. दिलशान राईन और पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद कासिम अंसारी ने पार्टी से नाता तोड़ लिया।