

अमर भारती, बांधगाड़ी व बिरसा क्लब कोकर की टीम जीती।
23.5.25 : छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग मैच में अमर भारती. बांधगाड़ी व बिरसा क्लब कोकर की टीम ने जीत दर्ज की। संत जॉन्स स्कूल में खेले गए पहले मैच में अमर भारती की टीम ने आसानी से न्यू झारखंड नामकुम को 4-0 से पराजित किया। पहले हाफ के 17वें मिनट में राजन उरांव, 31वें मिनट में रोहित उरांव व 32वें मिनट में सुमित उरांव ने गोल किए। वहीं, दूसरे हाफ के 57वें मिनट में राज कच्छप ने गोलकर अमर भारती की टीम को बड़ी जीत दिला दी। दूसरा मुकाबला एजी व राजा स्पोर्ट्स का बेहद रोमांचक रहा। चैंपियन राजा स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों ने गोल करने को लेकर कई प्रयास किए। लेकिन एजी के मजबूत डिफेंस को भेद नहीं सके। खेल समाप्ति तक दोनों टीमें गोल नहीं कर सकी व 1-1 अंक बांटने में मजबूर हो गए। वहीं, खेलगांव में खेले गए मुकाबले में बांधगाड़ी ने आदर्श एफसी को 3-0 से हराया। सानियल टोप्पो ने 35वें व 65वें मिनट में गोल दागे। 70वें मिनट में अर्पण किस्पोट्टा ने गोल किया। दूसरे मैच में कोकर ने कड़े संघर्ष के बाद ब्रांबे को 3-2 से हराया। कोकर की ओर से 9वें मिनट में काला, 53वें मिनट में समीर, 61वें मिनट में सचिन ने गोल किए। वहीं, ब्रांबे की तरफ से 65वें व अतिरिक्त समय में चंदू ने 2 गोल मारे।