

रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग की शुरुआत हो गई। पहले दिन खेले गए मुकाबले में संत जॉन्स स्कूल, स्पोर्टिंग यूनियन व जेएसएसपीएस, होटवार की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। संत जॉन्स स्कूल ग्राउंड में खेले गए उद्घाटन मैच में संत जॉन्स ने कड़े संघर्ष के बाद सनराइज दलादिली की टीम को 2-1 से हराया। संत जॉन्स टीम के लिए 9वें मिनट में करमचंद उरांव व 24वें मिनट में प्रकाश ने गोल किया। दलादिली की ओर से 18वें मिनट में संगम मुंडा ने गोल मारा। वहीं, खेलगांव होटवार में खेले गए पहले मैच झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) ने लिटिल स्टार हुलहुंडू को 1-0 से पराजित किया। 60वें मिनट में सुशील सिंह ने टीम के लिए एक मात्र गोल किया। वहीं, चुट्टू व एकंबा का मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांट दिया गया। संत जॉन्स स्कूल ग्राउंड में मुख्य अतिथि सीएए के कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रियो भट्टाचार्य व संत जॉन्स स्कूल के प्रिंसिपल फादर बिनोद टोप्पो एसजे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर लीग का उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएए के महासचिव आसिफ नईम, एचओआर मो. फरीद खान, आरके सेनापति, अशोक कुमार, रेंगु लाल आदि शामिल थे।