+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
EntertainmentNewsPoliticsVideos

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने कहा | राज्यपाल गांव-गांव घूमकर बीजेपी के लिए काम कर रहे

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

झारखंड पॉलिटिकल न्यूज

  • राजभवन बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा
  • सरना धर्म कोड बिल को लौटा दिया गया

रांची। झारखंड में नेताओं का भाग दौड़ शुरू हो गया है। एक दूसरे पर जमकर जुबानी जंग चल रहा। अब इस जंग में झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्ननाथ महतो भी खुलकर सामने आ गए हैं। झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के जिला-जिला भ्रमण पर सवालिया निशान खड़ा कर दिए हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र नाला में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता सम्मेलन में रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि हमारे राज्यपाल इस वक्त बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। उन्हें झारखंड की लोगों की चिंता कम है, बीजेपी की ज्यादा है। उन्होंने ट्विट करके भी यह जानकारी लोगों को दी। स्पीकर ने कहा कि राजभवन बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है। विधानसभाध्यक्ष ने अपने ट्विट में लिखा, विधानसभा में विशेष सत्र बुलाकर आदिवासियों की पहचान सरना धर्म कोड को विधानसभा से पारित कर राजभवन को भेजा गया था। लेकिन राजभवन से बिल को लौटा दिया गया। 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति को विधानसभा से पारित कर राजभवन को भेजा गया, वह भी लौटा दिया गया। राजभवन भी भाजपा के इशारे पर काम कर रहा।

सुप्रियो भट्टाचार्य ने भी सवाल खड़े किए थे
राजभवन को लेकर झामुमो और बीजेपी आमने सामने हो गए हैं। विधानसभाध्यक्ष से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भी राजभवन पर सवाल खड़ा करते हुए बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया था। इसके तुरंत बाद विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने जिस तरह से झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर पार्टी नेता बयान दिया व सोशल मीडिया के माध्यम से इसे सार्वजनिक की है उससे कहीं ना कहीं राजभवन और राज्य सरकार के बीच की दूरी अब आैर बढ़ जाएगी।

News Box Bharat latest news

Leave a Response