+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, September 18, 2025
NewsPoliticsWorld

अफ्रीकी-अमेरिकी गायिका मैरी ने गाया भारतीय राष्ट्रगान ‘जन गण मण’ | नरेंद्र मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया

international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat
Share the post

इंटरनेशनल लेटेस्ट न्यूज

मिस्र में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत

रांची। वाशिंगटन डीसी के रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करने जा रहे थे तो इससे पहले अफ्रीकी-अमोरिका अभिनेत्री व गायिका मैरी मिलबेन ने भारत का राष्ट्रगान गाकर सभी के रोंगटे खड़े कर दिए। जैसे ही गायिका मैरी मिलबेन आई तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। इसके बाद मैरी मिलबेन ने आगे बढ़कर नरेंद्र मोदी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। यह पल वहां मौजूद हजारों भारतीयों के लिए बहुत ही भावुक वाला पल था। मैरी ने जब भारत का राष्ट्रगान ‘जन गण मण’ गाया तो सबसे आंखों में आसू आ गए। अपनी सुरीली आवााजों से मैरी मिलबेन ने समां बांध दिया। मैरी ने हाल में ही संपन्न अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पीएम मोदी के साथ योग भी किया था।

पीएम 24-26 तक मिस्र में रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक अमेरिका दौरे के बाद 24 जून को मिस्त्र के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल सीसी के बुलावे पर काहिरा पहुंच गए हैं। यहां वे मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल सीसी से मुलाकात करेंगे। साथ ही अल-हकीम मस्जिद का दौरा भी करेंगे। बता दें कि भारत ने इस साल मिस्र के राष्ट्रपति अल सीसी को गणतंत्र दिवस परेड के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया था।

News Box Bharat latest news

Leave a Response