

स्व.अमिताभ चौधरी महिला फुटबॉल लीग : सशक्त, धुर्वा, कांके जीते
रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित प्रथम स्व. अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल लीग में सशक्त क्लब, तरुण घोष एफसी धुर्वा, स्टार वॉरियर चडरी कांके व युवा क्लब की टीम ने अपने-अपने मैच जीतकर पूरे अंक हासिल किए। खेलगांव के प्रैक्टिस ग्राउंड में खेले गए पहले मैच में स्टार वॉरियर चडरी, कांके ने कड़े संघर्ष के बाद एसएसएफसी नगड़ी को 1-0 से हराया। टीम के लिए एकमात्र गोल खेल के 41वें मिनट में बिनी कुमारी ने किया। दूसरे मैच में युवा क्लब ने एसबीसी जोरार नामकुम को 12 गोल से धोया। टीम के लिए पूजा ने डबल हैट्रिक सहित 7 गोल अपने नाम किए। पूजा ने अकेले नामकुम को बुरी तरह से हरा दिया। पूजा ने दूसरे, 15वें, 19वें, 23वें, 29वें, 46वें व 51वें मिनट में गोल दागा। वहीं, सलोनी ने 28वें, डॉली ने 38वें, निशा कुमारी ने 42वें, पिंकी ने 43वें व संगीता ने 57वें मिनट में गोल किया। स्टेडियम ग्राउंड में खेले गए पहले मैच में तरुण घोष धुर्वा की टीम ने सिल्ली को 4-0 से पराजित किया। टीम के लिए सीमा किस्पोट्टा ने 14वें, अनामिका ने 26वें, कल्पना कुमारी ने 29वें व काजल कुमारी ने 52वें मिनट में गोल किया। दूसरे मुकाबले में सशक्त ने रांची रेकर्स को 1-0 से हराया। टीम के लिए रिता कुमारी ने गोल किया।
25.6.24 का मैच
प्रैक्टिस ग्राउंड : सिल्ली बनाम सुरूड एफसी (2.30 बजे से), तरुण घोष बनाम लिटिल एंजेल गोवा रेड 3.30 बजे से
स्टेडियम ग्राउंड : जेएसएसपीएस बनाम डीएसएस एकेडमी (2.30 बजे से), जीटीएक्स डार्क हार्स बनाम डिबडीह (3.30 बजे से)