रांची महिला फुटबॉल लीग : डिबडीह की अलिशा ने किया डबल हैट्रिक | यूनाईटेड छोटानागपुर एफसी 12 गोल से हारा


जय जवान, लिटिल एंजेल गोवा रेड, ब्लू व सिल्ली जीते
रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित प्रथम स्व. अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल लीग में डिबडीह जय जवान, लिटिल एंजेल गोवा रेड व ब्लू की टीम ने जीत दर्ज की। खेलगांव के प्रैक्टिस ग्राउंड में खेले गए पहले मैच में लिटिल एंजेल गोवा ब्लू ने डीएसएस एकेडमी को 1-0 से हराया। एकमात्र गोल आरती ने 11वें मिनट में दागा। दूसरे मैच में डिबडीह जय जवान ने यूनाईटेड छोटानागपु एफसी (एफ) को 12-0 से राैंद डाला। टीम के लिए अलिशा तिग्गा ने शानदार डबल हैट्रिक किया। अलिशा ने लीग में पहला हैट्रिक अपने नाम किया। अलिशा ने 9वें, 18वें, 29वे, 32वें, 37वें व 46वें मिनट में गोल किया। इसके अलावा रिया कुमारी ने 12वें, बिमला लकड़ा ने 13वें, पूजा टूडु ने 14वें व 44वें आैर सीमा ने 50वें व 52वें मिनट में गोल कर टीम को एक बड़ी जीत दिला दी। वहीं, स्टेडियम ग्राउंड में सिल्ली स्पोर्ट्स एकेडमी ने ब्लू पैंथर को 1-0 हराया। 18वें मिनट में रीना महतो ने गोल किया। दूसरे मैच में लिटिल एंजेल गोवा रेड ने आसानी से शसक्त को 5-0 से हराया। टीम की ओर से पुनिता ने 13वें व 45वें, लक्ष्मी ने 18वें व 21वें आैर देवंति ने 47वें मिनट में गोल किया।
23.6.24 का मैच
प्रैक्टिस ग्राउंड : रांची रेकर्स बनाम ब्लू पैंथर्स (2.30 बजे से), सुरूड बनाम लिटिल एंजेल गोवा रेड 3.30 बजे से
स्टेडियम ग्राउंड : जेएसएसपीएस बनाम आशा भुसूर (2.30 बजे से), डार्क हाउस बनाम राइट टू किक (3.30 बजे से)