रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित प्रथम स्व. अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल लीग में जेएसएसपीएस, ब्लू पैंथर व लिटिल एंजेल गोवा की टीम ने जीत दर्ज की। स्टेडियम ग्राउंड में खेला गया पहला मैच जीटीएक्स डार्क हार्स व राइट टू किक चारीहुजीर का मुकाबला 1-1 पर समाप्त हुआ। डार्क हार्स की ओर से खेल 16वें मिनट में प्रिती रानी लकड़ा व राइट टू किक चारीहुजीर की ओर से 32वें मिनट में रौशनी कुमारी ने गोल किया। दूसरे मुुकाबले में जेएसएसपीएस की टीम ने कड़े संघर्ष के बाद आशा एफसी भुसूर को 1-0 से पराजित किया। चौथे मिनट में एकमात्र गोल संगीता कुमारी ने किया। वहीं, प्रैक्टिस ग्राउंड में ब्लू पैंथर ने रांची रेकर्स कांके को 2-0 से हराया। 8वें मिनट में काजल कुमारी व 59वें मिनट में रेखा कुमारी ने गोल दागा। दूसरे मैच में लिटिल एंजेल गोवा रेड ने सुरूड एफसी को 3-0 से पराजित किया। 40वें व 55वें मिनट में लक्ष्मीव 11वें मिनट में रिता ने गोल किया।
24.6.24 का मैच
प्रैक्टिस ग्राउंड : चरडी कांके बनाम नगड़ी (2.30 बजे से), जोरार नामकुम बनाम युवा क्लब 3.30 बजे से
स्टेडियम ग्राउंड : सिल्ली बनाम तरुण घोष (2.30 बजे से), रांची रेकर्स कांके बनाम सशक्त (3.30 बजे से)