+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Saturday, June 14, 2025
CrimeLatest Hindi News

रांची: ब्राउन शुगर के बड़े जखीरे के साथ प्रेमी-प्रेमिका गिरफ्तार | 4.50 लाख नकद बरामद

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

23.5.25: रांची पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के नूर नगर इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा तस्करी के एक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना के आधार पर 22/23 मई की रात लगभग 3 बजे सिटी एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और नकदी बरामद की। छापेमारी के दौरान एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया गया, जो आपस में प्रेम संबंध में हैं और लंबे समय से ब्राउन शुगर की तस्करी में शामिल थे। पुलिस टीम ने नूर नगर के खेत मोहल्ला स्थित अहसन जुनैद के मकान में सेजल खान के कमरे पर छापा मारा। कमरे से बिहार के रोहतास निवासी सूरज कुमार को पकड़ा गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पैंट की जेब से 110 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। इसके अलावा कमरे की तलाशी में बिछावन के नीचे से 4,50,000 नकद, दो मोबाइल फोन और एक स्कूटी भी जब्त की गई। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि यह रकम नशीले पदार्थों की बिक्री से अर्जित की गई है। रांची के एसएसपी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पूरे मामले का खुलासा किया।उन्होंने बताया कि नशा तस्करी पर लगाम कसने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने सभी थाना क्षेत्रों को निर्देश दिया है कि नशीले पदार्थों की बिक्री से जुड़े किसी भी व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाए। छापामारी टीम में कोतवाली, सुखदेवनगर, डेलीमार्केट और हिंदपीढ़ी थाना के कई अधिकारी और जवान शामिल थे।

लंबे समय से चल रही थी तस्करी

गिरफ्तार युवक सूरज कुमार (25) और युवती सेजल खान (22) ने पुलिस को बताया कि वे काफी समय से सासाराम (बिहार) से ब्राउन शुगर लाकर राँची में बेच रहे थे। दोनों के बीच प्रेम संबंध भी हैं और वे इस अवैध कारोबार को मिलकर चला रहे थे। पूछताछ में उन्होंने राँची में ब्राउन शुगर की आपूर्ति से जुड़े कई अहम जानकारियाँ भी साझा की हैं, जिन्हें पुलिस अब खंगाल रही है।

Leave a Response