

शुरुआत 22 मार्च से व फाइनल 25 मई को खेला जाएगा
रांची। BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें संस्करण के पूरे कार्यक्रम का ऐलान आज यानी 16 फरवरी की शाम कर दिया है। आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच में 25 मई को खेला जाएगा। इस सीजन का ओपनिंग मैच आईपीएल 2024 की विनिंग टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच 13 स्थानों पर कुल 74 मैच खेले जाने वाले हैं।


add a comment