+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Saturday, June 14, 2025
Latest Hindi NewsNews

मौलाना आजाद कॉलेज शासी निकाय गठन की जांच के लिए बनी छह सदस्यीय कमेटी

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

– 2 दिनों के अंदर जांच कर रिपोर्ट सौंपे

– बैठक में अध्यक्ष मोख्तार नहीं पहुंचे

रांची। अंजुमन इस्लामिया, रांची के पदाधिकारियों और कार्यकारणी समिति की बैठक हुई। मेन रोड अंजुमन कार्यालय में हुई इस बैठक में अध्यक्ष हाजी मोख्तार के नहीं पहुंचे। उनकी जगह पर उपाध्यक्ष मो नौशाद ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में रांची विश्वविद्यालय की ओर से मौलाना आजाद कॉलेज की शासी निकाय गठन की जांच करने के आदेश पर चर्चा की गई। इस मामले की जांच के लिए छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। गठित टीम में अंजुमन के महासचिव डॉ तारीक हुसैन, सदस्य शाहीद अख्तर टुपलू, अयूब राजा खान, नूर आलम, मो नकीब और कॉलेज के संयोजक शाहीन अहमद को शामिल किया गया है। गठित कमेटी को निर्देश दिया गया है कि वे दो दिन के भीतर जांच कर रिपोर्ट अंजुमन इस्लामिया को सौंपे। इसी आधार पर अंजुमन इस्लामिया जांच रिपोर्ट रांची यूनिवर्सिटी को सौंपेगा। उपाध्यक्ष ने बताया कि बैठक में अध्यक्ष को भी बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने बैठक में शामिल होने से इंकार कर दिया। बैठक में महासचिव डॉ तारीक हुसैन, शाहीद अख्तर, अयूब राजा खान, मो लतीफ, नूर आलम, साजिद उमर, शाहजाद बब्लू, मो वसीम, मो नकीब, मो नजीब, नदीम अख्तर, शाहीन अहमद, मो जावेद समेत अन्य शामिल थे।

नियम विरूद्ध हुआ था शासी निकाय का गठन

बैठक में सदस्यों को बताया कि मौलाना आजाद कॉलेज के संचालन के लिए बना बॉयलाज में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि शासी निकाय के गठन से पहले हायर मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी का गठन करना है। इस सोसाइटी में अंजुमन के सभी सदस्य व पदाधिकारी के सीधे सदस्य होंगे। मगर मौजूदा शासी निकाय के अध्यक्ष ने नियम विरूद्ध शासी निकाय का गठन किया था।

रातू रोड कब्रिस्तान में बनेगा बुलंद दरवाजा

अंजुमन की बैठक में रातू रोड कब्रिस्तान में बुलंद दरवाजा बनाने पर सहमति दी गई है। कब्रिस्तान के संयोजक मो. वसीम ने बताया कि बुलंद दरवाजा का काम इसी महीने शुरू कर दिया जाएगा। स्थल चयन को लेकर मंगलवार को कब्रिस्तान परिसर में एक मीटिंग रखी गई है। उस मीटिंग के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, जामा मस्जिद के संयोजक नूर आलम के प्रस्ताव पर मस्जिद के समीप दुकान निर्माण करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा बैठक में कर्मियों के वेतन बढ़ोत्तरी पर सहमति दी गई है।

Leave a Response