+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, April 17, 2025
News

अयोध्या में नई मस्जिद की नींव मक्का के इमाम अब्दुल रहमान रखेंगे

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

मस्जिद मोहम्मद बिन अब्दुल्ला भारत की सबसे बड़ी मस्जिद होगी

रांची- यूपी के अयोध्या नगरी की चर्चा इस वक्त हर जगह हो रही है, क्योंकि 22 जनवरी को राम मंदिर का लोकार्पण होना है। वहीं, दूसरी तरफ अब मस्जिद के निर्माण की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. अयोध्या में प्रस्तावित भूमि पर बनने वाली ‘मोहम्मद बिन अब्दुल्ला’ मस्जिद की नींव मक्का (Macca) के बड़े इमाम के हाथों रखी जाएगी. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक ‘मोहम्मद बिन अब्दुल्ला’ की नींव मक्का स्थित पाक मस्जिद के इमाम ए हरम में नमाज पढ़ाने वाले इमाम अब्दुल रहमान अल सुदैस रखेंगे. अयोध्या में राम मंदिर केस में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार मुस्लिम पक्ष को मस्जिद बनाने के लिए दूसरी जगह दी गई है, जिसके बाद अयोध्या से 25 किमी दूर धन्नीपुर में मस्जिद निर्माण के लिए भूखंड दिया गया है, जिस पर मस्जिद की आधारशिला रखी जाएगी.  

मस्जिद में दुनिया की सबसे बड़ी कुरान रखी जाएगी

मुंबई के बीजेपी नेता हाजी अराफात शेख को मस्जिद मुहम्मद बिन अब्दुल्ला विकास समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. बीजेपी नेता के मुताबिक अयोध्या में बनने वाले नई मस्जिद भारत की सबसे बड़ी मस्जिद होगी, इसमें दुनिया की सबसे बड़ी कुरान भी होगी. इस कुरान की ऊंचाई 21 फीट और चौड़ाई 36 फीट की होगी. इसी साल अक्टूबर में मुंबई में मौलवियों और फाउंडेशन के अध्यक्ष जुफर अहमद फारुकी की मौजूदगी में समारोह हुआ था, जिसमें मस्जिद का नाम ‘मुहम्मद बिन अब्दुल्ला’ रखने का फैसला किया गया था. 

ताजमहल से भी ज्यादा खूबसूरत होगी

इस बैठक में मस्जिद का नया डिजाइन भी जारी किया गया है. मस्जिद की चार मीनारें होंगी, जो इस्लाम के पांच स्तंभों कलिंग, नमाज, रोजा, हज की प्रतीक होगी. इस मस्जिद की जमीन पर 2,000 नमाजियों के लिए सभागार, 300 बेड का चैरिटेबल हॉस्पिटल, 1000 की क्षमता वाला शाकाहारी सामुदायिक भोजनालय और मौलवी अहमद उल्ला शाह के नाम से एक रिसर्च सेंटर का निर्माण होना है. इसके चारों तरफ छायादार वृक्ष भी लगाए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक ये मस्जिद ताजमहल से भी ज्यादा खूबसूरत होगी और देश की सबसे बड़ी मस्जिद होगी. 

मक्का के इमाम अब्दुल रहमान अल सुदैस

Leave a Response