

झारखंड में जल्द बनेगी देश की बेहतरीन लॉ यूनिवर्सिटी
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शनिवार को हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम, खेलगांव में “अधिवक्ताओं एवं उनके आश्रितों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह दिन झारखंड के सम्मानित वकीलों और उनके परिवारों के लिए ऐतिहासिक है। सरकार ने अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य संबंधी ज़िम्मेदारियों को अपने कंधों पर लेते हुए उनकी चिंताओं को कम करने का प्रयास किया है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य में एक उत्कृष्ट लॉ यूनिवर्सिटी स्थापित करने की योजना पर कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हम एक बेहतरीन लॉ यूनिवर्सिटी खड़ा करेंगे, जो देशभर में मिसाल बनेगी। साथ ही, उन्होंने सभी वर्गों—ग्रामीण, शहरी, युवा, बुजुर्ग, छात्रों और व्यापारियों—के समावेशी विकास पर जोर देते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता राज्य के पिछड़ेपन को दूर करना है।
गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का उल्लेख
शिक्षा के क्षेत्र में, मुख्यमंत्री ने “गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना” की चर्चा की, जिसके तहत छात्रों को बिना गारंटी के 15 लाख रुपये तक का ऋण मिल सकेगा। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे इस योजना का लाभ उठाकर अपने बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर, वकील या पत्रकार बनने के सपने पूरे करने में सहायता करें। मुख्यमंत्री ने जनता के आशीर्वाद और सहयोग को सरकार की ताकत बताया और कहा, हमारा हर पल झारखंड की जनता के लिए समर्पित है। लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि समस्याओं का समाधान करना सरकार की प्राथमिकता है, चाहे वे गांव की हों या शहर की।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर मंत्री राधाकृष्ण किशोर, संजय प्रसाद यादव, डॉ. इरफान अंसारी, दीपिका पाण्डेय सिंह, सुदिव्य कुमार, राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी, विधायक सुरेश कुमार बैठा, महाधिवक्ता राजीव रंजन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं अधिवक्ता मौजूद रहे।