+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Saturday, June 14, 2025
CrimeLatest Hindi NewsNews

रांची : खुजली वाले पाउडर से धोखा देकर व्यापारी से 3 लाख रुपये झपटे

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। रांची के अरगोड़ा इलाके में सहजानंद चौक के नजदीक शनिवार शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां दो बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यापारी को खुजली पैदा करने वाले पाउडर का शिकार बनाकर उससे तीन लाख रुपये की नकदी लूट ली। पीड़ित व्यापारी मनोरंजन ने बताया कि वे रांची के कचहरी चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से तीन लाख रुपये निकालकर अरगोड़ा की ओर जा रहे थे, तभी बैंक से निकलते ही उनके शरीर पर अज्ञात पदार्थ छिड़क दिया गया, जिससे तेज खुजली होने लगी। इस दौरान उन्होंने रास्ते में एक मेडिकल दुकान पर इलाज कराया, मगर जैसे ही वे अरगोड़ा में रुके, दोनों अपराधी मौके पर पहुंचे और नकदी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक, अपराधी बैंक से ही पीड़ित का पीछा कर रहे थे और उम्मीद कर रहे थे कि खुजली के कारण वे रास्ते में रुकेंगे, जहां लूट की जाएगी। हालांकि, मेडिकल दुकान पर उनका प्लान सफल नहीं हुआ, लेकिन अरगोड़ा में पीड़ित के रुकते ही उन्हें मौका मिल गया।

सीसीटीवी में कैद हुए अपराधी

अरगोड़ा थाना प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों की गतिविधियां साफ देखी जा सकती हैं। फुटेज के अनुसार, दोनों बाइक सवार बैंक से निकलने के बाद से ही मनोरंजन का पीछा कर रहे थे। इस आधार पर उनकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर त्वरित जांच शुरू कर दी है। मनोरंजन ने संदेह जताया कि बैंक में ही किसी व्यक्ति ने उन पर यह पाउडर डाला था, लेकिन उस वक्त वे इसकी वजह नहीं समझ पाए। पुलिस अब बैंक के सीसीटीवी रिकॉर्डिंग और आसपास के फुटेज की मदद से अपराधियों के रंगे हाथ पकड़ने में जुटी है।

Leave a Response