+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, September 17, 2025
EntertainmentLatest Hindi NewsNewsSportVideosWorld

कैंडी क्रश खेलते दिखे माही । वीडियो में देखें

Share the post

धोनी लेटेस्ट न्यूज

रांची। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कुछ भी करे, वो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो जाता है। अब फिर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल इंडिगो की फ्लाइट में एमएस धोनी पत्नी साक्षी के साथ यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान धोनी टैबलेट में कैंडी क्रश खेलते नजर आयें। इसी दौरान इंडिगों की एयर होस्टेस मुस्कुराते हुए महेंद्र सिंह धोनी के पास पहुंची। एयर होस्टेस ने मिठाई और चॉकलेट गिफ्ट करने लगी। धोनी को चिट्ठी भी दिया। धोनी ने चॉकलेट की जगह ओमानी खजूर का पैकेट उठाया। यह सब बगल में बैठी उनकी पत्नी साक्षी देख रही थी। एयर होस्टेस नितिका ने इस दौरान धोनी से बातचीत की। एयर होस्टेज ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है।

News Box Bharat latest news

Leave a Response