+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, January 14, 2025
BusinessNewsPolitics

ED ने रांची सीओ अमित से न्यूक्लियस मॉल और सेना से जुड़े जमीन के दस्तावेजों को खंगाला

Share the post

झारखंड लेटेस्ट न्यूज

रांची। राजधानी में चर्चित जमीन घोटाला मामले में ईडी ने सोमवार को रांची अंचल के सीओ अमित भगत से पूछताछ कर दस्तावेजों की जानकारी लिया। बता दें कि विष्णु अग्रवाल से जुड़े मामले को लेकर ईडी ने टाउन सीओ अमित भगत को दस्तावेज के साथ बुलाया था। ईडी न्यूक्लियस मॉल और सेना से जुड़े जमीन के मामले में दस्तावेज के जानकारी हासिल की। वे शाम 5 बजे Ed ऑफिस से निकले। बता दें कि जमीन घोटाला मामले में अब तक ईडी 12 लोगों को जेल भेज चुकी है।

सेना की जमीन की हेराफेरी की गई

रांची में सेना की जमीन से लेकर अन्य जमीन को फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर बिक्री किया गया था। मामले में आईएएस छवि रंजन, सीआई भानु प्रसाद प्रताप के अलावा कई कारोबारी और जमीन दलाल को ईडी जेल भेज चुकी है। ईडी के अधिकारी इस मामले की तह तक जाने की कोशिश में हैं, आखिर इस पूरे खेल के पीछे का मास्टर माइंड कौन है। किसके इशारे पर जमीन की हेरा फेरी की जा रही थी। इसका पता ed के अधिकारी लगा रहे हैं।

News Box Bharat latest news

Leave a Response