+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, August 29, 2025
Latest Hindi NewsNews

Lok Sabha Election 2024 : देखें- रांची जिला में किस-किस दिन ड्राई डे रहेगा यानी शराब की दुकानें बंद

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने जारी किया आदेश

रांची। Lok Sabha Election 2024 के मद्देनजर रांची जिला में विभिन्न तिथियों को ड्राई डे घोषित किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची राहुल कुमार सिन्हा द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 (ग) में उल्लेखित प्रावधान एवं आयुक्त उत्पाद, झारखंड, रांची द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अलग-अलग तिथियों को सम्पूर्ण रांची जिला में शुष्क दिवस (ड्राई डे) घोषित किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा द्वारा शुष्क दिवस को रांची जिला की सभी प्रकार की खुदरा उत्पाद दुकानें, बार, रेस्तरां, क्लब, माइको विव्ररी सहित, JSBCL, सभी देशी/विदेशी शराब की विनिर्माणशाला की अनुज्ञप्ति परिसर पूर्णतः बंद रखने का आदेश दिया गया है। ड्राई डे पर किसी भी प्रकार से शराब की आपूर्ति नहीं की जाएगी और न ही वितरित किया जाएगा। साथ ही सहायक आयुक्त उत्पाद/सभी निरीक्षक उत्पाद / सभी अवर निरीक्षक उत्पाद, रांची को उक्त तिथि को शत-प्रतिशत बन्दी सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है।

इन दिन से रहेगा ड्राई डे

1- 13.05.2024
(मतदान- सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा, पलामू)

ड्राई डे की अवधि- दिनांक 11 मई को शाम 5 बजे से 13 मई के शाम बजे तक

2- 20.05.2024
(मतदान- चतरा, कोडरमा, हजारीबाग)

ड्राई डे- 18 मई को शाम 5 बजे से 20 मई के शाम 5 बजे तक

3- 25.05.2024
(मतदान- गिरिडीह, रांची, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम)

ड्राई डे- 23 मई को शाम 5 बजे से 25 मई के शाम 5 बजे तक

4- 4.06.2024
(मतगणना) ड्राई दिवस की अवधि- दिनांक 4 जून 2024

Leave a Response