+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, June 13, 2025
Latest Hindi News

नगर निगम vs दुकानदार : मोरहाबादी मैदान में अतिक्रमण हटाने को लेकर तनाव

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

निगम की टीम को दुकानदारों के भीषण विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन अभियान को रोका नहीं जा सका

15.5.25 : रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में अवैध कब्जों के खिलाफ नगर निगम ने बुधवार देर रात से बड़ा ऑपरेशन चलाया। इस दौरान सड़क किनारे लगाए गए 100 से अधिक ठेले और खोमचे जब्त किए गए, साथ ही अवैध निर्माणों को गिरा दिया गया। निगम की टीम को दुकानदारों के भीषण विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन अभियान को रोका नहीं जा सका। रात में ही विरोध शुरू हो गया। लेकिन गुरुवार की सुबह से ही लोग सड़क पर उतरकर नगर निगम के इस कार्रवाई का विरोध करने लगे। सड़क जामकर प्रशासन के खिलाफ नाराबाजी करने लगे। सड़क जाम होने के कारण आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। वहीं, पुलिस की भी टीम मौजूद है व जाम को हटाने का कोशिश कर रहे हैं। निगम की टीम ने बुधवार की आधी रात के बाद मोरहाबादी मैदान के बिजली कार्यालय से पंचमुखी मंदिर तक चलाए गए अभियान में हर तरह के अतिक्रमण को हटाया। अवैध रूप से लगाए गए ठेलों के साथ-साथ फल, सब्जी और अन्य सामान भी नष्ट कर दिए गए। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि बिना पूर्व सूचना के उनकी रोजी-रोटी छीन ली गई।

विरोध में उतरे दुकानदार

ऑपरेशन की खबर मिलते ही दुकानदार रात में ही मैदान पहुंच गए और निगम टीम से भिड़ गए। महिला विक्रेताओं ने टीम के साथ तीखी बहस की और अपशब्दों का इस्तेमाल किया। गुरुवार सुबह तक स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब दुकानदारों ने मोरहाबादी मैदान की सड़क जाम कर दी और हंगामा शुरू कर दिया।

पुलिस ने समझाया, हटाया जाम

लालपुर थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह और टीओपी इंचार्ज विकास दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों से बातचीत कर शांत करने के बाद सड़क जाम हटवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का काम निगम द्वारा किया गया था और अब स्थिति नियंत्रण में है। दुकानदारों का कहना है कि निगम ने उनके सामान बर्बाद कर दिए, जबकि अधिकारियों का दावा है कि यह अवैध व्यापार रोकने की नियमित कार्रवाई थी। फिलहाल, इलाके में शांति बहाल है, लेकिन दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है।

Leave a Response