+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Saturday, June 14, 2025
Latest Hindi News

झारखंड- बोकारो मॉब लिंचिंग : सहायता राशि के साथ-साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जायेगी : इरफान अंसारी

Share the post
सहायता राशि देते मंत्री इरफान अंसारी

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी बुधवार को पीड़ित परिवार से मिले, हर संभव मदद का भरोसा दिलाया

14.5.25 : झारखंड के बोकारो जिला में 8 मई को मॉब लिंचिंग में अब्दुल कलाम की हत्या कर दी गई थी. इसको लेकर बुधवार को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने नवाडीह प्रखंड अंतर्गत पैक नारायणपुर गांव में स्व. अब्दुल कलाम की मां से मुलाकात किए. पीड़ित परिवार से मिलकर हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया. इरफ़ान ने शोक संतप्त मां को गले लगा करके उनका दुख बांटने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि सोचिए उस मां पर क्या बीत रही होगी, जिसका जवान बेटा चला गया हो. यह सोचकर ही मन विचलित हो जाता है. जो गलत है, वो गलत है. सभ्य समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं है. अगर किसी ने गलती की है तो उसके लिए कानून है. सज़ा देने का हक अदालत का है, भीड़ का नहीं. दोषी चाहे जो हो, उसे हर हाल में कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।

दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले

जिला प्रशासन को हमने निर्देशित करते हुए कहा है कि दोषियों को जल्द से जल्द सख्त सजा मिले. इसमें जो भी दोषी हैं उन्हें बक्शा नहीं जाए. अपराधी का कोई धर्म नहीं होता, सिर्फ कानून होता है. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

राहुल-हेमंत की ओर से आर्थिक सहायता

लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी की ओर से ₹1,00,000 की आर्थिक सहायता, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से ₹1,00,000 का सहयोग और मॉब लिंचिंग कानून के तहत ₹4,00,000 मुआवज़ा साथ ही, स्वास्थ्य विभाग की ओर से आउटसोर्सिंग के माध्यम से परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जायेगी।

Leave a Response