+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
CrimeLatest Hindi NewsNews

रांची के नामकुम हत्याकांड का खुलासा | एक शूटर सहित 4 अपराधियों को जेल भेजा गया

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। जमीन कारोबारी मधुसूधन राय उर्फ मधु हत्याकांड का खुलासा रांची पुलिस ने गुरुवार को कर दिया। डीआईजी सह रांची एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने प्रेस को बताया कि हत्याकांड की साजिश रचने वाले व एक शूटर सहित कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि 15 दिसंबर 2024 को मधुसूधन राय की नामकुम इलाके में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए रांची एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने एसआईटी का गठन किया था। पुलिस उन लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है, जिनसे मधुसूदन राय का हाल के दिनों में जमीन को लेकर विवाद हुआ था। एसआईटी के द्वारा मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही हत्याकांड में प्रयोग में लाए गए हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं। गिरफ्तार अपराधियों में मनवेल खलखो, अशोक सिंह, राज किशोर राय और दीपक कुमार राय शामिल हैं। मधु राय की पत्नी की हत्या भी साल 2008 में कर दी गई थी. उस हत्याकांड में भी ये आरोपी शामिल थे।

Leave a Response