

Little Champs-Football : पहली बार खेले गए रांची जिला लिटिल चैंप्स अंडर-12 फुटबॉल टूर्नामेंट का चैंपियन बुढ़मू की टीम बनी। बरियातू गर्ल्स स्कूल में खेले गए बेहद रोमांचक फाइनल मैच में बुढ़मू की टीम ने चान्हो को 2-1 से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम किया। पहले हाफ के खेल से ही दोनों टीमों के छोटे-छोटे बच्चों ने अपने खेल से सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया। काफी संख्या में बच्चों का मैच देखने के लिए मैदान में दर्शक आए। बुढ़मू की टीम ने पहले हाफ के खेल में एक गोल की बढ़त बना ली। दूसरे हाफ के शुरू में ही बुढ़मू ने एक आैर गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। लेकिन चान्हो की टीम ने एक गोल कर खेल को रोमांचक बना दिया। इसके बाद बुढ़मू के बच्चों ने डिफेंसिव खेल खेलकर चान्हो को गोल करने नहीं दिया। टूर्नामेंट के बेस्ट खिलाड़ी चान्हो के रितेश उरांव बने। तीसरे स्थान पर रातू की टीम रही। रांची जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किए। इससे पहले लिटिल चैंप्स टूर्नामेंट का उद्घाटन पंचायती राज पदाधिकारी राजेश कुमार व रांची जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज के द्वारा किया गया। इस मौके पर रांची जिला फुटबॉल संघ के महासचिव आसिफ नईम, एडीपीओ पंकज कुमार, प्रवीण आदि शामिल थे।
अंडर-15 का चैंपियन संत जॉन्स स्कूल
वहीं, खेलगांव के प्रैक्टिस ग्राउंड में खेले गए रांची जिला सुब्रतो कप फुटबॉल अंडर-15 ब्वॉयज का खिताब संत जॉन्स स्कूल की टीम ने अपने नाम किया। खेले गए फाइनल मुकाबले में संत जॉन्स से आसानी से तमाड़ को 4-0 से हराया। टूर्नामेंट के बेस्ट खिलाड़ी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय कांके के आलोक मुंडा बने। आलोक ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक नौ गोल मारे।