

Donating Blood : रांची डोरंडा में आयोजित शोहदा ए कर्बला की याद में एकदिवसीय रक्तदान शिविर रजा यूनिटी फाउंडेशन झारखंड की ओर से किया गया। डोरंडा ओल्ड हाई कोर्ट तुलसी चौक के पास रक्तदान में बहुत संख्या में लोग शामिल हुए। जिसमें 14 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ। साथ ही 3 रक्तदाताओं का मौसमी दवा खाने, होमोग्लोबिन व वजन कम होने की वजह से रक्तदान नही कर पाएं। ब्लड डोनेशन कार्यक्रम का उद्घाटन कांग्रेस नेता विनय सिंह दीपू ने किया। सबसे पहले रक्तदाता नावेद अली, सोशल एक्टिविस्ट रजा यूनिटी फाउंडेशन झारखंड प्रदेश अध्यक्ष नवाब चिश्ती, रजा यूनिटी फाउंडेशन रांची जिला अध्यक्ष शाकिब रजा, परासटोली पंचायत के अध्यक्ष राशिद अंसारी, अबू रेहान सोनू ,शिक्षक अब्दुल रहमान, यूटूबर्स मो.एकरामा, आयुर्वेदिक दवा निर्माता हाजी नौशाद कादरी, मनीटोला मस्जिद के अध्यक्ष मो. शकीम रिजवी, मो. जाहिद अंसारी, मो इरशाद, व मो. असफर ने ब्लड डोनेट किया। इन सभी को ब्लड डोनर कार्ड एवं प्रमाण पत्र दिया गया । इस मौके पर रजा यूनिटी फाउंडेशन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष नवाब चिश्ती ने कहा कि कर्बला के शहीदों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन रजा यूनिटी फाउंडेशन के द्वारा पहली बार आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जेएलकेएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो, पूर्व पार्षद नसीम गद्दी, समाजसेवी हाजी इमरान रजा, समाजसेवी मो. नदीम उर्फ मुन्ना, लहू बोलेगा टीम के संयोजक नदीम खान, मो. बाबर, असफर खान, अब्बास, डोरंडा कब्रिस्तान कमेटी के मो जुबैर, मो अलाउद्दीन के अलावा झामुमो नेता लाडले खान, एआइएमआइएम के पूर्व जिला महानगर अध्यक्ष मो. शाहिद अयूबी, झामुमो नेता रमजान कुरैशी, रांची कांग्रेस महासचिव हुसैन खान सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।