+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
Latest Hindi NewsNewsPolitics

हेमंत सरकार में इरफान संभालेंगे ग्रामीण विकास | दीपिका कृषि व बैद्यनाथ राम शिक्षा | किसे क्या मिला देखें

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

पू्र्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को मिली जल संसाधन व उच्च तकनीकी शिक्षा

रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। सोमवार को मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ भी ले ली। पहली बार मंत्री बने कांग्रेस कोटे इरफान अंसारी को ग्रामीण विकास व दीपिका पांडे को कृषि मंत्रालय दिया गया है। वहीं, जेएमएम की ओर से बैद्यनाथ राम को शिक्षा की बड़ी जिम्मेवारी दी गई है। सीएम व मंत्री के विभागों का कार्य आवंटित कर दिया गया है। मंत्रीमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है।

किसे क्या विभाग मिला

हेमंत सोरेन (मुख्यमंत्री) : कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग, गृह (कारा सहित) विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (संसदीय कार्य रहित) तथा वैसे सारे विभाग जो अन्य मंत्रियों को आवंटित नहीं है।

चंपई सोरेन (मंत्री) : जल संसाधन विभाग व उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग

रामेश्वर उरांव (मंत्री) : वित्त विभाग, योजना एवं विकास विभाग, वाणिज्य कर विभाग व संसदीय कार्य विभाग

सत्यानंद भोक्ता (मंत्री) : श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग आैर उद्योग विभाग

बैद्यनाथ राम (मंत्री) : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग

दीपक बिरुवा (मंत्री) : अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक कल्याण को छोड़कर) व परिवहन विभाग

बन्ना गुप्ता (मंत्री) : स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, खाद्य सार्वजनिक वितरण उपभोक्ता मामले विभाग

इरफान अंसारी (मंत्री) : ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग व पंचायती राज विभाग

मिथलेश कुमार ठाकुर (मंत्री) : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग

हफीजुल हसन (मंत्री) : अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, निबंधन विभाग, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, नगर एवं आवास विभाग

बेबी देवी (मंत्री) : महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग

दीपिका पांडेय सिंह (मंत्री) : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग व आपदा प्रबंधन विभाग

Leave a Response