+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
Latest Hindi NewsNewsPolitics

देखें कौन-कौन मंत्री बने ! इरफान, दीपिका और बैद्यनाथ राम नया चेहरा

Share the post

रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया है. Jmm से चंपाई सोरेन, बैधनाथ राम, हफीजुल हसन, मिथिलेश ठाकुर, बेबी देवी, दीपक बीरूवा, कांग्रेस से रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, इरफान अंसारी, दीपिका पांडे सिंह और राजद से सत्यानंद भोक्ता को को मंत्री बनाया गया है. बसंत सोरेन और बादल पत्र लेख को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है. कांग्रेस से इरफान अंसारी और दीपिका पांडे सिंह पहली बार मंत्री बनीं है.

Leave a Response