+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Saturday, June 14, 2025
Latest Hindi NewsNews

महंगाई के इस दौर में मेधा दूध के दाम में 2 रुपए की बढ़ोतरी

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। महंगाई के इस दौर में मेधा दूध के दाम में बढ़ोतरी की गई है। मेधा ब्रांड के अलग-अलग दूध के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद एक लीटर मेधा डबल टोंड दूध 46 ₹ में और आधा लीटर का पैकेट अब 23 रुपए में मिलेगा। वहीं, एक लीटर मेधा टोंड दूध (ताजा) के लिए उपभोक्ता को 53 रुपए और आधा लीटर के लिए 27 रुपए चुकाने होंगे। एक लीटर मेधा स्टैंडर्ड (शक्ति) की कीमत बढ़कर 59 रुपए और आधा लीटर पैकेट की कीमत 30 रुपए हो गई है। इसी तरह, दूध की कीमत में प्रति लीटर 2 रुपए की बढ़ोतरी के बाद एक लीटर मेधा स्टैंडर्ड दूध (शक्ति स्पेशल) की कीमत 60 रुपए और आधा लीटर की कीमत 31 रुपए हो गई है। आधा लीटर के पैक में आने वाला मेधा गाय का दूध, इसकी कीमत अब 28 रुपए हो गई है। 6 लीटर के पैक में आने वाले मेधा स्टैंडर्ड दूध (शक्ति- खोवा दूध) की कीमत अब 348 रुपए और मेधा टोंड दूध (ताजा- छेना दूध) के छह लीटर के पैकेट की कीमत अब 312 रुपए हो गई है। बता दें कि झारखंड में प्रतिदिन दो लाख 50 हजार लीटर दूध का संग्रह होता है, जबकि प्रतिदिन दो लाख 30 हजार लीटर दूध की बिक्री मेधा के विभिन्न मिल्क पार्लरों के माध्यम से होती है। मेधा के अन्य उत्पादों जैसे पनीर, गुलाब-जामुन, घी और रबड़ी के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गई है।

Leave a Response