बाहा पर्व : पैतृक गांव नेमरा में हेमंत सोरेन पूरे परिवार के साथ परंपरागत तरीके से की पूजा-अर्चना


रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन अपने पूरे परिवार के साथ शनिवार को अपने पैतृक गांव रामगढ़ गोला प्रखंड के नेमरा में स्थित घर पहुंचे। सीएम ने यहां पूरे परिवार के साथ बाहा पर्व में शामिल हुए और परंपरागत रूप से पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से अपने गांव के घर के पास बने हेलीपैड पर उतरे। यहां से वे सीधे अपने घर गए, जहां उन्होंने पारंपरिक वस्त्र पहने और फिर ढोल नगाड़ों की थाप के साथ पैदल करीब 1 किलोमीटर चल सरना स्थल पहुंचे। यहां उन्होंने संथाली परंपरा के अनुसार पूजा अर्चना की। सीएम हेमंत सोरेन समाज के मांझी हड़ाम हैं, जिस कारण वे प्रत्येक वर्ष नेमरा पहुंच कर बाहा पूजा में शामिल होते हैं। इस दौरान उन्होंने अपने कुल देवता की भी पूजा-अर्चना की। चैत्र माह शुरू होने से पहले बाहा पर्व मनाया जाता है, जिसमें गांव के लोग जाहेर स्थान (जाहेरथान) पर परंपरागत तरीके से पूजा करते हैं। पूजा में आम और महुआ के फूलों का विशेष महत्व होता है। मुख्यमंत्री के साथ उनकी मां रूपी सोरेन, पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, भाभी पूर्व विधायक सीता सोरेन समेत परिवार के अन्य सदस्य भी नेमरा पहुंचे, सभी ने बाहा पर्व में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ भाग लिया। सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों को बहा पर्व की शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि सभी का अपना अपना रस्म रीवाज है। हमारा भी है, इसी के कारण पूरा परिवार एकत्रित हुआ है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। डीसी चंदन कुमार, एसपी अजय कुमार, एसडीओ सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी मुख्यमंत्री के पैतृक आवास पहुंचे। पूरे नेमरा गांव और मुख्यमंत्री के गुजरने वाले मार्गों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी।