+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
Latest Hindi NewsWorld

तेहरान में मारा गया हमास का पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिये

international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat
Share the post

रांची। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने एक बयान में इस बात की पुष्टी की है कि तेहरान में हमास के प्रमुख के आवास को निशाना बनाकर हमास प्रमुख इस्माइल हानिये और उनके एक अंगरक्षक की हत्या कर दी गई। आईआरजीसी के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि यह हमला आज सुबह यानी बुधवार तड़के किया गया है। बता दें कि  मंगलवार को हानिये ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे और ईरान के सर्वोच्च नेता से मुलाकात की थी।IRGC ने बताया कि तेहरान में उसके घर को निशाना बनाकर ब्लास्ट किया गया, इसमें हमास प्रमुख इस्माइल हानिये और उसके एक बॉडीगार्ड की हत्या कर दी गई।

हानिये ने 1987 में हमास जॉइन किया था

इसी साल यानी 2024 के अप्रैल महीने में इजरायल ने गाजा पट्टी पर एयर स्ट्राइक कर हानिया के तीन बेटों को मार दिया गया था।इजरायल हमास के बीच 7 अक्टूबर साल 2023 में शुरू हुआ युद्ध अभी भी जारी है। इस युद्ध में  कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। पिछले दिनों लेबनान की तरफ से दागे गए रॉकेट हमलों में 12 इजरायली बच्चों की मौत हो गई थी। बता दें कि हानिये ने 1987 में हमास जॉइन किया था। इस्माइल हानिये साल 2017 से हमास का चीफ पॉलिटिकल नेता बना था। हमास में निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई शूरा परिषद ने 2021 में उसे दोबारा 4 साल के लिए चुना था।

Leave a Response