


रांची। महेंद्र सिंह धोनी के करीबी दोस्त और झारखंड के रणजी क्रिकेटर रहे संतोष लाल उर्फ बंटी की आज पुण्यतिथि है। 17 जुलाई 2013 को दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उनकी मौत पैन्क्रियाज में इन्फेक्शन की वजह से हुई थी। संतोष ने ही धोनी को ‘हेलीकॉप्टर शॉट’ सिखाने में मदद की थी। आज उनके सभी करीबी दोस्त उन्हें याद कर रहे। अल फतह क्रिकेट की ओर से खेल चुके उनके दोस्तों ने अपने ग्रुप में बंटी की तस्वीरों को शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे। दोस्तों ने कहा कि बंटी को भुलाना मुश्किल है। वो बहुत कम उम्र में हम सबको छोड़ गया। लेकिन वो हर दिन याद आता है। खासकर ऐसे समय में लगता है की वो सबके सामने सामने है। बंटी की पुरानी तस्वीरों को whatsupp ग्रुप में डालकर सब दोस्त उन्हें याद कर रहे।
add a comment