+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Saturday, June 14, 2025
Latest Hindi NewsNewsSocial

आज झारखंड के पहले ट्रांसपोर्ट नगर का उद्घाटन सीएम हेमंत सोरेन करेंगे | रांची शहर के अंदर अब भारी वाहन नहीं चलेंगे

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

रांची। राजधानी का ट्रैफिक लोड अब काफी हद तक कम होगा। शहर के अंदर अब भारी वाहन जैसे ट्रक, ट्रेलर नजर नहीं आएंगे। क्योंकि अब इन वाहनों के लिए ट्रांसपोर्ट नगर बनकर तैयार हो गया है। 3 अक्टूबर 2024 को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ट्रांसपोर्ट नगर के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे। जबकि दूसरे फेज के कार्य का शिलान्यास करेंगे। पहले फेज का कार्य करीब 113.24 करोड़ रुपए से रांची के कांके स्थित सुकुरहुटू में 40.68 एकड़ से अधिक भूमि पर इसका निर्माण किया गया है। ट्रांसपाेर्ट नगर में 190 बड़े ट्रेलर, 92 ट्रक व 141 छोटे मालवाहक सहित कुल 424 ट्रकों के लिए पार्किंग की सुविधा तैयार की गई है। इसके अलावा वहां एक एकीकृत भवन, दो गोदाम, एक पेट्रोल पंप,16 ऑफिस 17 दुकानें, फूड प्लाजा, स्वास्थ्य केंद्र, 180 बेड का डोरमेट्री भी बनाया गया है। यहां सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए है। पहले फेज का कार्य करीब 2 वर्षो में बनकर पूरा हो पाया है। वहीं, 3 अक्बटूर को ही ट्रांसपोर्ट नगर के सेकंड फेज के कार्य का शिनयास किया जाएगा। ये करीब 9 एकड़ जमीन पर 57 करोड़ की लागत से तियार किया जाएगा। जिसमे 256 अतिरिक्त वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था होगी।

Leave a Response