

– रुपुपीढ़ी ने कांके को हराया, बड़ाम व आदर्श का मैच ड्रॉ
– 25 मई को रांची में होने वाले चुनाव को लेकर मैच नहीं खेला जाएगा
रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में गाड़ी होटवार व प्रकाश क्लब रुपुपीढ़ी की टीम नेजीत दर्ज की। वहीं, मजबूत टीम मेकॉन को राजा स्पोर्ट्स बरियातू ने जीतने नहीं दिया। वहीं, एक अहम मुकाबले में गाड़ी होटवार की टीम ने जेएसएसपीएस को हराकर सबको चाैंका दिया। होटवार के खेलगांव प्रैक्टिस ग्राउंड में पहला मुकाबला बड़ाम वआदर्श का 0-0 से ड्रॉ रहा। दूसरा मुकाबला मेकॉन व बरियातू का जोरदार रहा। दर्शकों ने इस मैच का खूब लुत्फ उठाया। दोनों ही टीमों ने शुरुआत से ही आक्रमक खेल खेला। पहले हाफ के खेल में बरियातू के खिलाड़ियों को गोल करने के तीन आसान मौके मिले। लेकिन खिलाड़ी इसका फायदा नहीं उठा सके। उधर, मेकॉन के अनुभवि खिलाड़ियों ने शानदार रणनीति बनाकर हमला करना शुरू किया। 19वें मिनट में साइड बैक क्षितिज महतो ने दूर से शॉट लगाकर गोल कर मेकॉन को 1-0 से आगे कर दिया। दूसरे हाफ में बरियातू के खिलाड़ियों ने भी ऊपर चढ़कर खेलना शुरू किया। एडिशनल टाइम के 73वें मिनट में बरियातू के कौशिक दास ने गोलकर स्कोर 1-1 कर दिया। वहीं, स्टेडियम ग्राउंड में रुपुपीढ़ी ने कांके को 2-1 से पराजित किया। रुपुपीढ़ी के लिए 21वें मिनट में मनीष लकड़ा व 61वें मिनट में फ्रांसिस कच्छप ने गोल मारा। कांके की ओर से 23वें मिनट में अजय ने गोल किया। वहीं, गाड़ी होटवार की टीम ने जेएसएसपीएस की मजबूत टीम को 3-1 से हराया। होटवार के लिए 11वें मिनट में दिगंबर, 19वें मिनट में धर्म व 47वें मिनट में प्रदीप ने गोल दागा। जेएसएसपीएस की ओर से एक मात्र गोल खेल के 13वें मिनट में उदित मुंडा ने किया। शनिवार को रांची में मतदान को लेकर मैच नहीं खेला जाएगा।
26 मई के मुकाबले
प्रैक्टिस ग्राउंड : कोकर बनाम इरबा (2.30 बजे से), नामकुम बनाम चुट्टू (3.45 बजे से)
स्टेडियम ग्राउंड : स्पोर्टिंग यूनियन बनाम जेएसए (2.30 बजे से), संत जॉन्स बनाम ब्लैक टाइगर (3.45 बजे से)