+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, September 19, 2025
Latest Hindi NewsNewsPolitics

बिग ब्रेकिंग : भाजपा के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल हुए

Share the post

रांची ! भाजपा के पूर्व सांसद रामपाल चौधरी आज कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. बता दें कि झारखंड की राजधानी रांची से रामटहल चौधरी सांसद रह चुके हैं. झारखंड कांग्रेस के प्रभारी व महासचिव गुलाम अहमद मीर ने कहा कि रामटहल चौधरी झारखंड में बड़ा नाम हैं. इन्होंने बड़े आंदोलनों में हिस्सा लिया है और जनता की बात उठाई है. यही वजह है कि इन्होंने राजनीति में एक लंबा वक्त बिताया है. मैं रामटहल चौधरी जी को कांग्रेस में शामिल होने की बधाई देता हूं.

Leave a Response