+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
Latest Hindi NewsNews

अभिनेता गोविंदा के पैर में खुद की पिस्तौल से लगी गोली | अस्पताल से ऑडियो मैसेज जारी किया | मैं पूरी तरह से ठीक हूं

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

रांची। अभिनेता गोविंदा को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गलती से गोली चलने के कारण घायल हो गए। गोविंद पिस्तौल को केस में रख रहे थे, तभी गोली गलती से चल गई और उनके बाएं पैर में घुटने के पास जाकर लग गई। गोली की आवाज सुनकर घर पर मौजूद लोग उनके पास पहुंचे और तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनके पैर से गोली निकाली गई और अब वो खतरे से बाहर हैं। मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल से गोविंदा ने अपने प्रशंसकों के लिए एक ऑडियो मैसेज जारी किया। गोविंदा ने कहा कि आप सब की दुआ से मैं ठीक हूं। गोविंदा ने डॉक्टरों व फैंस का शुक्रिया कहा। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेता तड़के करीब चार बजकर 45 मिनट पर अपने जुहू स्थित आवास से निकलने वाले थे तभी रिवॉल्वर से गलती से गोली चल गयी जो उनके पैर में लगी। डाक्टरों ने ऑपरेशन कर गोविंदा के पैर से गोली निकाल दी है।

कोलकाता जाने की कर रहे थे तैयारी

गोविंदा को कोलकाता में एक कार्यक्रम के लिए सुबह 6 बजे उड़ान भरनी थी। गोविंदा अपने घर से हवाई अड्डे के लिए निकलने वाले ही थे कि तभी यह दुर्घटना हो गई। गोविंदा के साथ हुई इस घटना की जानकारी सामने आते ही उनके फैंस काफी परेशान हो गए। लोग उनकी सलामती के लिए दुआ और प्रार्थना करने लगे।

Leave a Response