रांची। एआइएमआइएम के रांची जिला महानगर अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद अय्यूबी ने कहा कि केंद्र सरकार का वक्फ बोर्ड का संशोधन प्रस्ताव महज एक राजनीति स्टंट है। केंद्र यानी बीजेपी सिर्फ मुसलमानों को टार्गेट करके ही कोई काम करती है। ताकि वो अपना वोट बैंक को मजबूत बना सके। अय्यूबी ने कहा कि मंहगाई पर सरकार मौन धारण कर ली है। लेकिन मुसलमान क्या कर रहा है, इसकी चिंता उन्हें हमेशा रहती है। वक्फ बोर्ड का संशोधन प्रस्ताव नहीं अडानी व अंबानी को फायदा पहुंचाने का मकसद है। ताकि वक्फ की संपत्ति को इनके हवाले करते पैसा कमाया जाए। जिस तरह से एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बंदरगाह आर्मी की संपत्ति अडानी, अंबानी को कूड़े के मोल पर दे दिया गया। ठीक उसी तरह हमारे वक़्फ की संपत्ति को भी अडानी-अंबानी को देने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर अंबानी की भव्य एंटीलिया खड़ी है। महाराष्ट्र हाईकोर्ट में वक्फ बोर्ड के पक्ष में जल्द ही फैसला आने वाला है, यह भी एक कारण हो सकता है। बीजेपी अपने मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए हमारी वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर संशोधन के नाम पर साजिश कर रही है। लेकीन मुसलमान इस सरकारी साजिश को बर्दाश्त नहीं करेगी। जरुरत पड़ने पर सड़कों पर उतरकर सरकार का विरोध करेंगे।
add a comment