+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, September 18, 2025
Latest Hindi News

फुटबॉल रेफरी में भविष्य बनाने का मौका: 17-18 को फिजिकल और एग्जाम का आयोजन

Share the post

पुराने सभी रेफरी को नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना अनिवार्य है. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 28 सितंबर 2025 है.

रांची. छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से जिला स्तरीय फुटबॉल रेफरी बालक-बालिका का लिखित और फिजिकल एक्जाम दिनांक 17-18 अक्टूबर को लिया जाएगा. जो भी फुटबॉल खिलाड़ी व अन्य रेफरी में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं वह इस एग्जाम में भाग ले सकते हैं. एग्जाम के लिए सीएए महासचिव आसिफ नईम से फार्म प्राप्त किया जा सकता है. इसके अलावा रांची के सभी पुराने रेफरी का भी फिजिकल टेस्ट व सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. जो भी रेफरी इस एग्जाम में भाग नहीं लेंगे, उन्हें राज्य स्तरीय रेफरी एग्जाम जो झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा ली जाती है उसमें भाग लेने नहीं दिया जाएगा. इसलिए इस फिटनेस टेस्ट में हर हाल में रांची के सभी रेफरी को भाग लेना जरूरी है. पुराने सभी रेफरी को नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना अनिवार्य है. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 28 सितंबर 2025 है. अधिक जानकारी के लिए 6205216893 पर संपर्क किया जा सकता है.

Leave a Response