पूर्व पार्षद असलम | आसिफ | दिलावर सहित 5 लोगों को रांची पुलिस तलाश रही | सूचना देने वाले को 20 हजार रूपए ईनाम की घोषणा


संरक्षण देने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी
रांची। हिंदपीढ़ी के पूर्व पार्षद असलम, आसिफ उर्फ आरिफ, दिलावर मुन्ना, मुन्ना उर्फ मोनू व राजू को रांची पुलिस खोज रही है। इन सभी पर हिंदपीढ़ी में 21 जनवरी को अप्पू नामक व्यक्ति को बुरी तरह मारपीट कर अधमरा कर दिया गया। घर के सामने सेकेंड स्ट्रीट से पूर्व पार्षद असलम, आसिफ, दिलावर, मुन्ना, राजू एंव अन्य के द्वारा उठा कर मक्का मस्जिद, खेत मोहल्ला गली में ले गया। इसके बाद उसको हाॅकी व डंडे से बुरी तरह मारकर घायल कर दिया । इसके बाद घायल को पुलिस के द्वारा उचित इलाज हेतु रिम्स में भर्ती कराया गया है। इस घटना में शामिल चार अभियुक्तों का पहचान कर लिया गया है। सभी की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जारी है। इन सभी अपराधियों को पुलिस तलाश रही है। पूर्व पार्षद असलम, आसिफ उर्फ आरिफ, दिलावर मुन्ना, मुन्ना उर्फ मोनू व राजू के बारे सूचना देने वाले को रांची पुलिस 20 हजार रुपए का इनाम देगी। साथ ही सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस ने कहा है कि इन सभी अपराधियों को संरक्षण/ पनाह देने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इन अपराधियों के बारे सूचना सीटी एसपी रांची (9431706137), डीएसपी कोतवाली (9431770077), हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी ( 9431706164) को दे सकते हैं।