नेशनल लेटेस्ट न्यूज
रांची। महाराष्ट्र के शिरपुर तालुका के पलासनेर गांव में मुंबई-आगरा राजमार्ग पर गंभीर सड़क हादसा हुआ है, जहां एक बेकाबू ट्रक ने होटल में बैठे लोगों को कुचल डाला। इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई और 28 लोग घायल है। दोपहर करीब 12 बजे एक ट्रक हाइवे से गुजर रहा था, तभी उसका ब्रेक फेल हो गया और उसने पहले एक कार को टक्कर मारी और सीधा सड़क किनारे बने टपरी होटल में घुस गया। ट्रक हादसे का वीडियो CCTV कैमरा में कैद हो गया। देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार। ट्रक आता है, पहले सफेद रंग की कार को टक्कर मारता है और टक्कर के बाद मुड़कर सड़क किनारे बने होटल में घुस जाता है। होटल के सामने खड़ी गाड़ियों से भी ट्रक की टक्कर होती है।
मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है
इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है, किसी के सिर के ऊपर से ट्रक गुजरा है तो किसी के बीच शरीर से, घायलों में किसी के पैर के ऊपर से ट्रक गुजरा है तो किसी का हाथ चपेट में आया है। 28 घायलों का इलाज किया जा रहा है लेकिन कुछ इतने गंभीर हैं कि उनका कुछ कहा नहीं जा सकता, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रक ड्राइवर भी घायल हुआ है जिससे पूछताछ की जा रही है और उसे हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है।
News Box Bharat latest news