आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू : ओवैसी ने संभल के मुद्दे पर चर्चा की मांग की | वक्फ समेत 16 विधेयक लिस्ट में
अडाणी-मणिपुर मुद्दे पर हंगामा संभव
रांची। 8वीं लोकसभा का तीसरा सत्र (शीतकालीन सत्र) सोमवार से शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद 10.27 मिनट में पहुंच गए हैं। सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान 19 बैठकें होंगी। सरकार ने संसद से मंजूरी के लिए वक्फ संशोधन विधेयक सहित 16 विधेयकों की लिस्ट तैयार की है। लोकसभा बुलेटिन के मुताबिक लोकसभा में 8 और राज्यसभा में 2 विधेयक लंबित हैं। वहीं, एआईएमएम के ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के संभल में हुए हिंसा पर चर्चा की मांग की है। रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई थी। इसमें 30 पार्टियों के कुल 42 नेता मौजूद थे। कांग्रेस समेत विपक्षी नेताओं ने लोकसभा में पहले दिन अडाणी मामले पर बहस की मांग की।
add a comment