+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Saturday, June 14, 2025
CrimeLatest Hindi NewsNews

झारखंड के वरीय पदाधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग व टेंडर मैनेज करने वाले गैंग का भंडाफोड़ | पुलिस कर रही पूछताछ

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांच। ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग का भंडाफोड़ हुआ है। रांची पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोगों के द्वारा एक समूह बनाकर राज्य के वरीय पदाधिकारी का स्थानांतरण, पदस्थापन एवं अन्य ठेकेदारी-निविदा मैनेज करने का आश्वासन देकर ठगी का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में कोतवाली थाना रांची में सन्हा दर्ज कर सज्जाद उर्फ मुन्ना, पिता सैयद कासिम, पता-405 बी फोर्थ फ्लोर, अली रेजिडेंसी (पंजाब स्वीट हाउस के बगल में) व कैप्टन सिंह सलूजा, पता-बसंत प्लाजा स्टेशन रोड को थाना में बुलाकर पूछताछ किया गया। पूछताछ एवं अब तक के किए गए जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि समूह में इन दोनों के अलावा आयन सरकार ( सोनरी जमशेदपुर), चंदन लाल (हल्दी पोखर जमशेदपुर), सूर्या प्रभात (कडरु रांची) व और कई अन्य लोग भी इसमें शामिल है। अब तक के जांच से यह पाया गया है कि राज्य के अनेक वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी का स्थानांतरण इच्छित स्थानों पर करने के संबंध में यह लोग आश्वासन दे रहे हैं। जांच में पीड़ित व्यक्तियों का पहचान किया जा रहा है। जांच के प्रगति के आधार पर अग्रतार कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Response