+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, February 14, 2025
CrimeEducationLatest Hindi NewsNews

डीएवी गांधीनगर स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर ने टूर्नामेंट में असफल रहे छोटे-छोटे बच्चों को डंडे व बेल्ट से पीटा | सीसीटीवी कैमरा को ढंककर बच्चों को मारा गया

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

महात्मा हंस राज अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता

रांची। डीएवी गांधीनगर स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर आयुष कुमार सिन्हा के द्वारा बच्चों को पीटने के बाद मामला तूल पकड़ लिया है। इसको लेकर बच्चों के पैरेंट्स काफी गुस्से में हैं। 22-23 जुलाई को बोकारो में आयोजित महात्मा हंस राज अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में असफल रहे स्कूल के छोटे छोटे बच्चों को स्पोर्ट्स टीचर ने बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया। बच्चों के परिजनों ने बताया कि टूर्नामेंट में बच्चों के द्वारा अच्छा परफॉर्मेंस नहीं करने के बाद कमरा को बंद करके पीटा गया। सीसीटीवी कैमरा को रुमाल से ढंककर बच्चों को डंडा व बेल्ट से बुरी तरह पीटा गया। बच्चों को इतना मारा गया कि शरीर के कई हिस्से में निशान भी आ गए। बच्चों ने जब इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी तो परिजन स्कूल में जाकर जमकर हंगामा किए। हंगामा को बढ़ता देख स्कूल के प्रिंसिपल ने स्पर्ट्स टीचर व बच्चों के परिजन से सारी जानकारी हासिल की। स्कूल के प्रिंसिपल ने बच्चों के परिजनों को कहा कि आयुष पर जरुर कार्रवाई की जाएगी। बच्चों को किसी भी हाल में मारना नहीं चाहिए था।

स्पोर्ट्स टीचर घर में ताला लगाकर भागा

बुधवार सुबह गोंदा थाना में स्पोर्ट्स टीचर आयुष कुमार सिन्हा के खिलाफ मामले की जानकारी थाने को दी गई। गोंदा थाना की ओर से बच्चों का मेडिकल चेकअप भी कराया गया है। बच्चों के परिजन कह रहे हैं कि जिस तरह से आयुष ने बच्चों को पीटा है उसे तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये। 10-12 साल के बच्चों को स्पोर्ट्स टीचर ने मारा। जब परिजन आयुष से मिलने गए तो उसके घर में ताला लगा था। परिजनों ने बताया कि आयुष घर में ताला लगाकर भाग गया है।

Leave a Response