+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
News

पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की पत्नी व मंत्री इरफान की मां सुपर्दे खाक

Oplus_0
Share the post

रांची. कांग्रेस के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की पत्नी और झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी की माता मुस्तरी खातून को मधेपुर के लखना कब्रिस्तान में सुपर्दे खाक कर दिया गया. असर नमाज के बाद हजारों की संख्या में लोगों ने नाम आंखों के साथ लखऩा मोहल्ला कब्रिस्तान में जनाजे की नमाज पढ़ी व मिट्टी दिया. जनाजे की नमाज हजरत मौलाना मुबाशीरुल इस्लाम करीबे इमाम लखना मोहल्ला ने पढ़ाई और मरहूमा के लिए मगफिरत के लिए दुआएं की. बता दें कि मुस्तरी खातून का निधन 1 अगस्त को रात 2:30 बजे दिल का दौरा पड़ने से हो गया था. आज ही दिन के 1:40 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व कई मंत्री इरफ़ान अंसारी के आवास पहुंचे. उससे पहले झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन, कृषि मंत्री दीपिका पांडे, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, राज्यसभा सांसद गुलाम रसूल बाल्यावी, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने पूरे परिवार को इस दुखद मौके पर हिम्मत बढ़ाया.

Leave a Response