उर्स 2024 : रिसालदार शाह बाबा का सजा दरबार | पहली चादर मजार में पेश की गई
अध्यक्ष अयूब गद्दी की ओर से पहली चादर चढ़ाई गई
रांची। हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा का 5 दिवसीय उर्स गुरुवार से शुरू हो गया। सुबह गुसल और परचम कुसाई हुई। दोपहर बाद दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अयूब गद्दी के घर से शाही संदल और चादर निकाली गई, जो बिशप स्कूल से होते हुए मजार पहुंची। असर के नमाज के बाद रिसालदार बाबा के आस्ताने में पहली चादर पेश की गई। सदर की ओर से चादर पेश करने के बाद आम लोगों की ओर से चादरपोशी की गई। पहली चादरपोशी के दौरान कांग्रेस नेता विनय सिन्हा, आलोक दुबे भी शामिल रहे। इससे पहले शहंशाह ब्रदर्स और कौशर जानी कव्वाल ने बाबा की शान में कव्वाली पेश की। पहले दिन देर रात तक चादरपोशी का सिलसिला जारी रहा। काफी संख्या में महिलाएं भी दरगाह पहुंचीं। दरगाह में खानकाही कव्वाली का भी दौर चलता रहा। उर्स के पहले दिन मेले में काफी संख्या में लोग पहुंचे। खिलौने, घर साज-सज्जा के सामान व खान-पान की दुकानों में लोगों की भीड़ रही। मेले में दर्जन भर झूले भी लगाए गए हैं। झूलों में ड्रेगन, ब्रेक डांस, मौत का कुआं, सुनामी आदि बड़े झूले लगाए गए हैं।
22 को जुनैद सुल्तानी व नाजा का होगा दीदार
20 सितंबर कव्वाली मुकाबला होगा। 21 सितंबर को मजार में खनकाही कव्वाली रात 9 बजे से है। 22 सितंबर को सुबह 9 बजे जैप के जवानों द्वारा चादरपोशी की जाएगी। इसी दिन दरगाह कमेटी के महासचिव जावेद अनवर के आवास से चादर निकाली जाएगी। चादर निकाले जाने से पहले मुंबई के मशहूर ऑडियो-वीडियो सिंगर जुनैद सुल्तानी और मुन्तजबा अजीज नाजा के बीच महा मुकाबला होगा। सीएम हेमंत सोरेन भी संभवत: 22 को दरगाह आकर चादरपोशी करेंगे। इसके बाद मुंबई के मशहूर ऑडियो-वीडियो सिंगर जुनैद सुल्तानी और मुन्तजबा अजीज नाजा के बीच महा मुकाबला होगा। 23 सितंबर को रात 9 बजे से जुनैद सुल्तानी और मुन्तजबा अजीज नाजा के बीच महामुकाबला होगा।
ये रहे मौजूद
अध्यक्ष अयूब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर, उपाध्यक्ष रिजवान हुसैन, बेलाल अहमद, संयुक्त सचिव जुल्फेकार अली, सादिक, कोषाध्यक्ष जैनुल आबेदीन, कार्यकारिणी सदस्य – पप्पू गद्दी, खलिकुल गद्दी, सरफराज उर्फ बबलू पंडित, मो. वसीम, शाहीन अहमद, सरफराज कुरैशी, अनीस गद्दी, शहजाद बबलू, साजिद उमर, आफताब आलम, सरफराज संपा सहित गई गणमान्य लोग शामिल थे।