रांची. जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद लापता ट्रेनी विमान की क्रैश लैंडिंग हो गई. विमान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, चालक दल का पता नहीं चल पाया है. विमान में 2 चालक सवार थे. उम्मीद की जा रही है कि विमान की क्रैश लैंडिंग के वक्त दोनों पायलट इजेक्ट कर गये होंगे. दोनों की खोजबीन में हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है. बता दें कि दिन के 11 बजे सोनारी एयरपोर्ट से विमान ने उड़ान भरा था. लेकिन थोड़ी ही देर बाद एटीसी से संपर्क टूट गया. इसके बाद जमशेदपुर और सरायकेला की पुलिस और प्रशासन के अधिकारी खोजबीन में जुटे हुए थे. विमान का पता चल गया है. विमान का मलबा जिजिका पंचायत के बारुबेरा नामक जगह पर मिला है.
खबर अपडेट की जाएगी…
add a comment