+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
Entertainment

“पठान जवान बन गया”

international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat
Share the post

जवान देशभर में 7 सितंबर को रिलीज होगी

रांची। किंग खान यानि शहरुख खान व सलमान खान के रिश्ते की झलक देखना हमेशा अच्छा होता है। शहरुख खान की जवान के प्रीव्यू की रिलीज के बाद सलमान खान ने सोशल मीडिया पर जमकर जवान की तारिफ की। लिखा… पठान जवान बन गया। गजब का ट्रेलर, मैं इस फिल्म को पहले ही दिन हॉल में देखूंगा। फिर क्या.. शहरुख ने भी सलमान का जवाब अपने ट्विटर पर दिया…. पहले भाई, इसी लिए तो आपको दिखाया था। थैंक्स आपके शुभकामना के लिए। शहरुख खान की जवान फिल्म देशभर में 7 सितंबर को हिंदी, तमिल व तेलगू में रिलीज होगी। शहरुख खान ने अपने इंस्टा पर प्रीव्यू शेयर किया व कैप्शन दिया- मैं कौन हूं, कौन नहीं, जाने के लिए, तैयार हूं। जवान प्रीव्यू आउट नाउ। जवान से पहले फिल्म पठान ने हिंदी जगत के सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा था। इस फिल्म में शाहरुख खान ने जबरदस्त रोलकर अपने प्रशांसकों का दिल जीत लिया। झूमे जो पठान मेरी जान.. गाने ने पूरी दुनिया में धूम मचा दी थी।

Leave a Response