Paris Olympics 2024 : रंगारंग कार्यक्रम | संगीत | नृत्य और साहित्य ने बांधा समां | आज से मुख्य खेल शुरू


रांची। Paris Olympics 2024 काआगाज हो गया है। फ्रांस की राजधानी पेरिस में रंगारंग कार्यक्रम, संगीत, नृत्य और साहित्य के साथ फ्रांसीसी जुनून का नजारा पूरी दुनिया ने देखा। करीब 4 घंटे चली सेरेमनी में पॉप स्टार लेडी गागा, आया नाकामुरा जैसे सुपर स्टार्स ने परफॉर्म किया। बारिश ने इन परफॉर्मेंस में चार-चांद लगाया। साथ ही ओलिंपिक मशाल लिए एक मिस्टीरियस मैन आकर्षण का केंद्र रहा। शुक्रवार रात 11 बजे से (भारतीय समयनुसार) एक शानदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ पेरिस ओलिंपिक का भव्य आगाज हो चुका है। यह पहला मौका रहा, जब किसी स्टेडियम से बाहर ओपनिंग सेरेमनी हुई। 27 जुलाई से मेडल इवेंट शुरू हो जाएंगे। इस दिन साइक्लिंग, डाइविंग, स्विमिंग, फेंसिंग, जूडो, रग्बी, शूटिंग और स्केटबोर्डिंग में कुछ इवेंट्स के मेडल तय होंगे।

पॉप स्टार लेडी गागा ने शानदार गाने की प्रस्तुति दी
कार्यक्रम की शुरुआत ग्रीस के प्रतिनिधियों द्वारा नदी में नावों पर राष्ट्रों की परेड में लगभग 200 देशों के एथलीटों का नेतृत्व करने के साथ हुई। भारतीय दल 84वें नंबर पर आया। इसमें पीवी सिंधु और शरत कमल तिरंगा थामे नजर आए। सबसे अंत में मेजबान फ्रांस का दल आया। ओपनिंग सेरेमनी के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मौजूद रहे। पॉप स्टार लेडी गागा ने शानदार गाने की प्रस्तुति दी। परेड में भारतीय दल 84वें नंबर पर आया। इस दौरान लगभग 3 लाख दर्शक मौजूद रहे।
पहली बार स्टेडियम के बाहर हुआ ओपनिंग सेरेमनी
सीन नदी पर 100 नावों पर सवार होकर NOC राष्ट्र ने 6 किलोमीटर लंबे नेशन परेड में हिस्सा लिया। ओलंपिक के इतिहास में ये पहली बार है, जब स्टेडियम के बाहर ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ। 12 खास तरह की थीम के साथ ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की गई थी। सबसे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के प्रमुख थॉमस बाख के साथ फ्रांस के महान फुटबॉलर जिनेदीन जिदान को पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में ओलिंपिक मशाल के साथ पेरिस की सड़कों पर दौड़ते दिखाया गया।
6 किलोमीटर नेशन परेड
इसके बाद 6 किलोमीटर की परेड ऑफ नेशन आस्टरलिज ब्रिज से शुरू हुई, जिसमें 100 नावों में 205 देशों के 10,000 से अधिक खिलाड़ी सवार होकर गुजरे। एक शरणार्थी ओलिंपिक टीम भी थी। भारी संख्या में खिलाड़ियों ने 27 जुलाई से शुरु हो रही मेडल स्पर्धा होने के कारण उद्घाटन समारोह में भाग नहीं लिया।
सिंधु-शरथ भारतीय ध्वजवाहक
भारतीय दल की अगुवाई 2 ध्वजवाहकों पीवी सिंधु और टेबल टेनिस दिग्गज शरथ कमल ने की। आयोजकों ने सुरक्षा और लॉजिस्टिक की चुनौतियों से पार पाते हुए पूरे शहर को उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनाकर नजारा पेश किया। भारत ने पेरिस ओलिंपिक में 117 एथलीट्स का दल उतारा है, जो 16 अलग-अलग खेलों में शिरकत करेंगे।
झारखंड की दीपिका व अंकिता
आर्चरी में देश के लिए झारखंड की बेटी दीपिका कुमारी व जमशेदपुर की अंकिता भक्त पेरिस ओलिंपिक में मेडल के लिए निशाना साधेंगी। दोनों बेटियों ने टीम में जगह बनाकर राज्य का मान सम्मान बढ़ाया। रांची की रहने वाली दीपिका कुमारी का यह चौथा ओलिंपिक है। वहीं, अंकिता भक्त पहली बार ओलिंपिक में निशाना साधेंगी। हालांकि अंकिता मूल रूप से बंगाल की हैं। लेकिन शुरू से ही टाटा आर्चरी अकेडमी से खेल रहीं। दीपिका कुमारी टीम व इंडिविजुवल आैर अंकिता भक्त मिम्स टीम, टीम व इंडिविजुअल तीर चलाएंगी। आपको बता दें कि भारत आर्चरी में कभी भी ओलिंपिक खेल में पुरुष व महिला में मेडल नहीं जीता है। लेकिन इस बार हमारी 2 बेटियां जरूर मेडल पर निशाना साधेंगी।