

रांची। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन का दिल्ली के एक अस्पताल में गुरुवार को निधन हो गया। सीने में दर्द के बाद राजीन रंजन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया। जदयू के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक राजीव रंजन की अचानक तबियत बिगड़ने के बाद दिल्ली में निधन हुआ। राजीव रंजन इस्लामपुर से जदयू के विधायक रह चुके थे। साथ ही बीजेपी में भी प्रवक्ता की भूमिका में रह चुके थे।
add a comment