+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Saturday, June 14, 2025
Latest Hindi News

झारखंड के दुमका में नाली विवाद पर तलवार से पड़ोसी ने महिला का सर कलम कर दिया

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

14.5.23 : झारखंड की उप राजधानी दुमका नगर थाना क्षेत्र के केवटपाड़ा मोहल्ले में नाली के पानी और कचरा फेंकने को लेकर हुए विवाद ने भीषण रूप ले लिया। यहां एक पड़ोसी ने दूसरे पर तलवार से हमला कर एक महिला की गर्दन काटकर हत्या कर दी, जबकि उसके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी युवक ने पुलिस के आते ही खुद को सौंप दिया। हंगामा सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तो छोटू ने तलवार सहित खुद को सौंप दिया। उसने गुस्से में अपराध कबूल कर लिया। घायल मनोज को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया

पारिवारिक विवाद का इतिहास

घटना कृषि विज्ञान केंद्र के पीछे बसे केवटपाड़ा मोहल्ले की है। सरैयाहाट प्रखंड के सरकारी शिक्षक मनोज कुमार सिंह अपनी पत्नी विमला देवी (50) और बेटी जूही कुमारी के साथ रहते थे। उनके सामने हजारीबाग में तैनात एएसआई लालचंद साह का परिवार रहता था। दोनों परिवारों के बीच नाली का गंदा पानी और कचरा फेंकने को लेकर अक्सर तनाव रहता था।

क्या है मामला

बुधवार शाम को विमला देवी ने पड़ोसियों द्वारा सड़क पर गंदा पानी बहाने का विरोध किया। इस पर एएसआई के बेटे फूलचंद साह उर्फ छोटू (25) भड़क गया और घर से तलवार लेकर आ गया। इसी दौरान विमला के पति मनोज बाजार से लौटे। छोटू ने तलवार से उन दोनों पर बेतहाशा हमला कर दिया। हमले में विमला की गर्दन धड़ से अलग हो गई, जबकि मनोज का हाथ कट गया।


Leave a Response